श्रीमती वसुंधरा राजे जी सिंधिया

माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार
महोदय
विषय :- विश्वकर्मा जांगिड़ (सुथार समाज) को राजस्थान विधानसभा में 11 पार्टी सिंबल (टिकट) देने बाबत
महोदय,
निवेदन है कि विश्वकर्मा जांगिड़ सुथार समाज की राजस्थान में 4 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या है जिसमें वर्षो से जांगिड़ सुथार समाज भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करते आ रहा है समाज में क्षेत्र वार अलग अलग मीटिंग करके एवं राज्य स्तर पर विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है की राजस्थान में 11 विधानसभा सीटों पर विश्वकर्मा (जांगिड़ सुथार ) समाज को टिकट दी जाए वर्षो से सहयोग के बावजूद टिकटे नहीं देने पर समाज में बड़ी संख्या में पार्टी की निंदा की है इस बार भी टिकट वितरण में समाज की अनदेखी की गई तो अन्य पार्टियों को सपोर्ट किया जायेगा या समीकरणों के हिसाब से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में समाज अपने प्रतिनिधि खड़े करेगा अतः आपसे निवेदन है जांगिड़ सुथार समाज के अलग-अलग विधानसभा प्रत्याशी के रूप में
1. डूंगरगढ़ (17) से राम गोपाल जी सुथार
2. विद्याधर नगर (50) से अजित जी मांडण
3. तारानगर (20) से राकेश जी जांगिड़
4. खींवसर(110) से राम चंद्र जी उत्ता
5. बीकानेर ईस्ट (14) से डॉ ओमप्रकाश लेखराव
6. आमेर (47) से राम स्वरूप जी जांगिड़
7. सीकर (102) से भंवर लाल जी जांगिड़
8. ओसियां (125) से अमरा राम जी जांगिड़
9. लूणकरणसर (16) से भंवर जी जांगिड़
10.सुमेरपुर (121) से खेताराम जी सुथार
11.मडावा (28) से संजय जांगिड

इन् सभी प्रत्याशियों को भारतीय जनता पार्टी की टिकट देकर समाज का विश्वास प्राप्त करें और समाज को पार्टी में अपने हक का हिस्सा देख कर अपने परिवार को बढ़ाएं और अपना कर्तव्य निभाए!

धन्यवाद
भवदीय

समस्त विश्वकर्मा जांगिड़ सुथार समाज
बी.एन. राजोतिया
प्रदेश अध्यक्ष
अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र युवा संघ ,राजस्थान

प्रतिलिपि :
१. श्री मदनलाल जी सैनी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष , राजस्थान
२. श्री अमित जी शाह , भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष।